1. इस दुनिया में कोई भी आपका पूर्णतः अपना नहीं होता । यकीन नहीं है ? कुछ साल बेरोजगार होकर देख लो, दुनिया तो छोड़ ही दो घरवाले ही ताने मारमार कर भगाने पर मजबूर कर देंगे, इसलिए खुद को दिमागीतौर, शारीरिकतौर, अर्थिकतौर व हर परिस्थिति के लिए मजबूत रखो ।
2. रिलेशनशिप और जीवनसाथी के चुनाव में जल्दबाजी ना करें। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें । लड़कियां यहां से ध्यान दें पहले खुद के लिए कुछ करे । दूसरे के घर रोटी बेलने और बर्तन धोने से बेहतर है कि जिसने आपको पढ़ाया - लिखाया, पालन पोषण किया, नाज नखरे उठाकर परवरिशदी, उनके लिए कुछ करे ।